how to Fix Wi-Fi connection issues in hindi
नमस्कार दोस्तों , आप को पता ही होगा computer का उपयोग हमारे जीवन में कितना जरुरी हो गया है। हम अपने निजी काम जैसे :- व्यावसायिक ,चिकित्सा।,इंजीनियरिंग, शिक्षा और अनेक कार्यो में computer का उपयोग कर रहे है। अगर आप computer का उपयोग रोज कर रहे है। तो आज की ये पोस्ट आपके लिए ही है। आप computer चलते है तो अपने देखा ही होगा computer में समय-समय पर छोटी-बड़ी problem आती रहती है। अगर हो अगर इन सारी problem को खुद ही troubleshoot कर ले। और आज हम आपको ऐसी ही problem का doctor बनाएंगे।
अगर आप windows 10 का इस्तमाल कर रहे है। तो हम जानेंगे कैसे आप "windows can't connect to this network " problem को fix किया जा सकता है। इस problem के अनेक कारण होते है , जैसे :- हमारे network driver का (old version ) update ना होना। network adapter का start ना होना , और wifi का fail हो जाना आदि। हम आपको इस परेशानी को हल करने के लिए 4 तरीके बताएंगे। आपको एक एक करके सभी step follow करने है। इसमें से किसी एक trick से आपकी परेशानी हल हो जाएगी। तो चलिए शुरू करते है।
1. network troubleshoot द्वारा fix करना
सबसे पहले आपको start menu के पास search bar पर settings type करना है। उसके बाद enter दबाये। start menu डेस्कटॉप screen में नीचे left side पर होता है उसके बाद setting को open करना है।
windows defender security center
अब आपको network & internet पर click करना है उसके बाद जो screen open होगी उसमे network troubleshoot पर click करना है। कंप्यूटर खुद ही problem डिटेक्ट करके आपको खुद ही बता देगा ,और आपसे कुछ interaction लेकर network issue खुद fix कर देगा इसके बाद आप अपना computer wi-fi से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे
2 .network adator option को disable /enable करके
यदि आपको पहली trick के द्वारा आपकी परेशानी का समाधान नहीं हुआ है ,तो हमें 2 trick का उपयोग करना है।
सबसे पहले आपको network & internet settings के icon पर click करना होगा। ये icon desktop screen में right side पर होता है इसके बाद network & internet settings पर click करना होगा।
अब आपको change adaptor option पर click करना होगा अब आपको यहाँ पर wi-fi वाले option पर click करना है।
अब आप screen पर देखेंगे की disable,connect /disconnect के option open हो गए है। अब आपको disable पर click करना होगा। जिससे wi-fi disable हो जायेगा। कुछ देर बाद इसको फिर से enable करेंगे। ऐसा करने के बाद आप अपना computer wi-fi network से कनेक्ट करेंगे ,तो वह connect हो जायेगा
3 . मौजूदा network को forget करके फिर से कनेक्ट करे
friends अगर आपका 1,2 tricks से आपकी network problem हल नहीं होती है ,तो tension लेने की कोई जरूरत नहीं है computer एक मशीन है इसमें किसी भी problem के पीछे कई प्रकार की बजह हो सकती है। हमें सभी possible वजहों को ध्यान पूर्वक समाधान करना होगा। तो अब next trick पर work करते है
अब आप पहले अपनी windown की settings में जाएंगे। इसके बाद आपको screen में left साइड में बनी search बार में setting टाइप करनी होगी। इसके बाद enter दबाये
आपको आपकी windows screen में setting app दिखाई देगा इसके बाद इसे open करे
network & internet पर click करे
wi-fi पर click करने के बाद manage know network पर click करे
अपने wi-fi network को find करे और उस पर click करने के बाद forget पर करे
अब आपको windows screen के नीचे की तरफ right side में मौजूद network & internet setting को open करना होगा और उसके बाद अपने wi-fi network पर click करे अपना password enter करे और नेक्स्ट पर click कर दे
अब आप देखेंगे आपका computer network से कनेक्ट हो गया है
4 .वर्तमान network driver को अपडेट
friends यदि computer ,इ हमारी शुरू की 3 trick work नहीं करती है तो tension लेने की कोई जरुरत नहीं है कभी कभी network driver के outdated होने से भी problem आती है। इस time आपको हमारी यह trick उपयोग करनी पड़ेगी
सबसे पहले आपको start के पास search बार में device manager टाइप करना पड़ेगा। computer screen पर आपको device manager दिखेगा। आपको ओपन पर click करके device manager open होगा
दोस्तों आपको network adaptor find करना है उसके बाद network adaptor पर click करना है इसके बाद जो screen open होगी सबसे पहले option में right click करना होगा
friends आपको पहले option पर राइट click करने के बाद screen पर कुछ नए option open होंगे। आपको इसमें सबसे पहले option update driver पर click करना है आपके click करते ही जो screen open होगी। उसमे आपको search automatically for updated softwere driver वाले ऑप्शन पर click करना होगा
दोस्तों यहां पर एक और ऑप्शन मौजूद है browse my computer for softwere driver इसको कैसे करना है ये हम आगे बताएँगे
इस तरह के step follow करने से आपका network driver update हो जायेगा जैसा आपको screen पर दिखाया जा रहा है अब आपको अपने computer को restart करना है]उसके बाद आपको computer को wi-fi connect करना है अब आप देखेंगे आपका computer network connect हो जायेगा
अगर आपका कंप्यूटर में network driver autometically update नहीं होता है उस स्थति में आपको manually काम करना होगा
आपको कंप्यूटर का model no note करना होगा उसके बाद आपको दूसरे computer का इस्तमाल करना होगा जिसमे internet चालू हो आपको अपने कंप्यूटर के model no के अनुसार ethernet network driver dawnload कर लेना है
अगर अपने network driver download कर लिए है तो बस आपकोpendrive की हेल्प से अपने computer में install करना है इसे सीधे install कर लीजिये दूसरा इस download network driver फाइल को pendrive की help से अपने computer की किसी भी drive loction में स्टोर कर लो
मेने आपको browse my computer for software driver बाले option के बारे में बताया है यह option यहाँ पर इस्तमाल होने बाला है.इस option पर click करके अपनी downloaded network driver फाइल लोकेशन को ब्राउज करके उसे install कर सकते है इसके install के बाद अपना कंप्यूटर restart करना होगा। restart के बाद आपका computer wi-fi network से connect हो जायेगा